आओ,उसको प्रणाम करें.....

 आओ,उसको प्रणाम करें.....


जिसने सूरज, चांद बनाकर, 

सबसे सुंदर धरा बनाई।

 रंग बिरंगे फूल खिलाए,

 फिर खुशबू महेकाई।

सुन्दर सागर,सुंदर नदियां,

 पर्वत खूब विशाल बनाएं 

चींटी, हाथी, हिरण, तितलिया

तरह तरह के जीव बनाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने